Honey Chilli Potato Recipe in Hindi,Honey Chilli Potato Recipe At Home
आज हम घर में ही बनाएंगे Honey Chilli Potato Recipe वो भी हिंदी में
Hello दोस्तो स्वागत है आपका hindi4urecipe.xyz website में आज हम Honey Chilli Potato Recipe के बारें में बात करने वाले है । ये जो रेसिपी है वो एक इंडो चाइनीस स्ट्रीट फूड रेसिपी है यह रेसिपी बड़े ही आसानी से आपको सभी जगह देखने को मिल जाएंगे। इस रेसिपी को बच्चे काफी ज्यादा पसंद करते हैं जैसा कि आप सभी जानते हैं बाहर का खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है क्योंकि वह लोग एक ही तेल को बार-बार इस्तेमाल में लाते हैं.|
इसी वजह से मां अपने बच्चों को इन सब चीजों से दूर रखना पसंद करती हैं लेकिन बच्चे हैं कि मानते नहीं हैं तो मैं आज आप सब को इस Honey Chilli Potato Recipe को घर में कैसे बनाया जाए स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा
Honey Chilli Potato Recipe को बनाने में लगने वाले आवश्यक सामग्री कुछ इस प्रकार से हैं
- Four :- आलू
- One by Four कप :- अरारोट
- Two :- बड़ी चमच्च तेल
- One :- बड़ी चमच्च तिल
- One by Two कप :- शिमला मिर्च
- Two :- बड़ी हरि मिर्च वो भी बारीक से कटी होनी चाहिए
- One by Two :- इंच अदरक
- Two :- बड़ी चमच्च टोमैटो सॉस
- One :- छोटा चमच्च लाल मिर्च सॉस
- One :- छोटा सोया सॉस
- One by Two :- छोटा चमच्च कुटी हुई लाल मिर्च
- One :- छोटी चमच्च नमक
- One :- छोटी चमच्च सिरका
- One :- बड़ी चमच्च हरि धनिया
- Two :- बड़ी चमच्च शहद
- अंत मे :- तेल तलने के लिए
How To Make Honey Chilli Potato Recipe Step By Step
Honey Chilli Potato Recipe बनाने के लिए चार कच्चे आलू लेकर फ्रेंच फ्राइज की तरफ पतला-पतला काटले , आलू काटने के बाद वन बाय 4 कप अरारोट डाल कर अच्छे से मिला लीजिए। जब आपको लगे कि आलू पर अरारोट कोट हो गया है तो उसे तल लीजिए।
आलू को तल ने के लिए सबसे पहले आपको एक कढ़ाई लेना होगा उस में तेल डालकर तेल को गर्म करना होगा , तेल को गरम करने के बाद उसमें एक आलू डालकर चेक कर ले की तेल का तापमान तलने के लिए सही है या नहीं जब आप आलू डालेंगे तो अगर आलू अच्छे से पक जाए तो समझ लीजिए कि आलू तलने के लिए तेल गरम हो चुका है।
हमें आलू तलने के लिए दो प्रकार के तेल गरम होने चाहिए एक मीडियम और एक हाई
Read more :- Matar Paneer Recipe in Hindi
जब तेल गरम हो जाए तो उसमें आलू को कढ़ाई में डाल दीजिए और हल्के ब्राउन रंग होने तक उसे तेज आंच पर तल लीजिए । इसी प्रकार से सभी आलू को तल कर तैयार कर ले
हम आपको एक पैन में 2 बड़े चम्मच तेल को गर्म कर लेना है जब तेल गरम हो जाए तो इसमें एक बड़ी तिल को डालकर भून लीजिए। जब तेल गरम हो जाए तो इसमें वन बाय टू कप शिमला मिर्च डाल दीजिए और हल्की आंच पर कांची होने तक भून लीजिए| हम आपको esme दो बारीक कटी हुई हरी मिर्च , वन बाय 2 इंच अदरक, लोमड़ी चम्मच टमाटर सॉस, ek choti चम्मच लाल मिर्च, 1 छोटा चम्मच सोया सॉस, ½ छोटा चमच्च कुटी हुई लाल मिर्च
, एक छोटी चम्मच नमक और एक चम्मच सिरका डालकर dhmi ach par अच्छे से पका लीजिए
जब सभी चीज आपस में अच्छी तरह से मिल जाए तो इसमें दो बड़ी चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिला ले जब शहद अच्छे से मिल जाए तो इस मिश्रण में फ्राई आलू डालकर अच्छे से मिला ले,, ध्यान रहे दोस्त वालों को आपको तब तक मिलाते रहना है जब तक मिश्रण में कोटिंग अच्छे से ना हो जाए।
जब आलू के ऊपर सास मसाले अच्छी सी कोट हो jya तो kot hone के बाद कड़ाई से किसी प्लेट में बाहर निकाल कर रख दे., अब आप देखेगे की Honey Chilli Potato Recipe At Home बनकर तैयार है।
Tag :- honey chilli potato recipe,honey chilli potato recipe in hindi,honey chilli potato recipe by ranveer brar,honey chilli potato recipe step by step,simple chilli potato recipe in hindi,chilli potato recipe in hindi by sanjeev kapoor